---विज्ञापन---

दुनिया

टकराने से बचा ट्रंप का विमान! लंदन जाते वक्त करीब आई दूसरी फ्लाइट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान के न्यूयॉर्क के आसमान में उड़ान भरते समय स्पिरिट एयरलाइंस की फ्लाइट 1300 अचानक काफी करीब आ गई. फ्लाइट फोर्ट लॉडरडेल से बोस्टन जा रही थी और लॉन्ग आइलैंड के ऊपर दोनों विमान समान ऊंचाई पर उड़ान भर रहे थे. ट्रंप के पायलट ने स्पिरिट पायलट को रास्ता बदलने का अलर्ट दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 17, 2025 23:37
Air Force One
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विमान एक अन्य विमान के काफी करीब आ गया था, तब वह लंदन जा रहे थे. बताया जा रहा है कि स्पिरिट एयरलाइंस इंक का एक विमान न्यूयॉर्क के आसमान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशाल विमान के काफी करीब आ गया था. स्पिरिट फ्लाइट 1300 फोर्ट लॉडरडेल से बोस्टन जा रहा था. जब वह लॉन्ग आइलैंड के ऊपर से गुजर रहा था, तब अमेरिका के राष्ट्रपति का विमान भी वहीं से गुजर रहा था.

ट्रंप के विमान के करीब आ गई थी फ्लाइट

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान स्पिरिट एयरलाइंस का विमान डोनाल्ड ट्रंप के विमान के पास आ गया था. दोनों की ऊंचाई समान थी और दोनों एक ही रास्ते से उड़ान भर रहे थे. इसके बाद ट्रंप के विमान के पायलट ने स्पिरिट पायलटों को अपना रास्ता बदलने के लिए सचेत किया. इस दौरान दोनों विमानों के बीच मीलों की दूरी थी और ट्रंप की सुरक्षा सीमा से दूर था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी सामने आने के बाद काफी चर्चा हो रही है.

---विज्ञापन---

नीचे ट्रम्प मंगलवार देर रात राजकीय यात्रा पर लंदन पहुंचे, जिसमें विंडसर कैसल में किंग चार्ल्स के साथ बैठक की.

11 मील दूरी पर था विमान

फ्लाइट रडार से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि दोनों जेट विमान एक दूसरे से लगभग 11 मील की दूरी पर मिले थे. बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ऐतिहासिक दूसरी बार राजकीय यात्रा के लिए लंदन पहुंच गए. जब ट्रंप लंदन पहुंचे तो वहां उनका भव्य स्वागत किया गया. ट्रंप की इस यात्रा के लिए लंदन में कड़ी सुरक्षा की गई. वहां पर ‘स्टॉप द ट्रम्प कोएलिशन’ नाम का विरोध प्रदर्शन चल रहा था, जिससे निपटने के लिए 1600 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए.

यह भी पढ़ें: ‘अगर हम सुप्रीम कोर्ट में जीत जाते हैं तो…,’ टैरिफ केस पर ट्रंप ने किया बड़ा दावा

वहीं ट्रंप की इस यात्रा को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार होने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही आर्थिक संबंधों को गहरा करने, अरबों डॉलर के निवेश को सुरक्षित करने, टैरिफ पर चर्चा करने और यूक्रेन के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.

First published on: Sep 17, 2025 10:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.