TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

हैवान बाप! एक साल के बेटे का सिर काटा; जानें अमेरिका के शख्स ने पत्नी और सास पर हमला क्यों किया?

Father Killed Son in Domestic Violence: अमेरिका के एक शख्स ने घरेलू विवाद में एक साल के बेटे का सिर काट दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उसका अपराध जमानत योग्य नहीं है और अपराध के लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा पुलिस दिलाएगी।

Andrey Demskiy
California Man Beheads One Year Old Son: अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में रहने वाला एक बाप पारिवारिक विवाद में हैवान बन गया। उसने न सिर्फ अपनी पत्नी और सास पर जानलेवा हमला किया, बल्कि अपने एक साल के बेटे का सिर भी कलम कर दिया। घटना कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो शहर की है। सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ ने आरोपी एंड्री डेम्स्की को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बच्चे का सिर और लाश उसके कमरे से बरामद कर ली। वारदात का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी गश्त करते हुए इलाके में पहुंची और उन्हें आरोपी की पत्नी घायल अवस्था में मिली। उसने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसके और उसकी मां के साथ मारपीट की है। उसके बेटे की भी हत्या कर दी है। पुलिस ने घर के अंदर घुसकर आरोपी को दबोचा और बच्चे की लाश बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार करके थाने ले जाया गया। यह भी पढ़ें:‘मैंने 2.5 करोड़ का गबन नहीं किया’; लिख ट्रेन के आगे कूदा बुलंदशहर का उप-डाकपाल, पटरी पर मिली लाश

बेडरूम में मिली बच्चे की लाश और कटा सिर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घायल महिला की मां बेहोशी की हालत में मिली, जिन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने जब आरोपी डेम्स्की से बात करने और उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की तो उसने जवाब देने और आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया। जब पुलिस को पता चला कि एक वर्षीय बालक डेम्स्की के साथ घर में अकेला है और डेम्स्की ने उसे नुकसान पहुंचाया है तो पुलिस टीम जबरन घर में घुसी। पुलिस को देखकर आरोपी डेम्स्की पुलिस के प्रति असहयोगी और हिंसक हो गया। उसने पुलिस वालों के साथ मारपीट की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने डेम्स्की को दबोच लिया। घर में बच्चे की तलाश की तो वह उन्हें बेडरूम में ले गया, जहां बच्चे का कटा हुआ सिर और लाश पड़ी थी। घायल महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पति डेम्स्की ने पारिवारिक विवाद में यह खौफनाक कदम उठाया। यह भी पढ़ें:‘अर्थी सज गई, दुल्हन बनना था, मेंहदी सजानी थी’! मोहाली हादसे में मारी गई लड़की के मंगेतर की आपबीती

पत्नी और सास को पीट-पीट कर किया अधमरा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच करते समय भी अधिकारियों को पता चला कि डेम्स्की अपनी पत्नी और सास के साथ घरेलू हिंसा करता था। उस दिन भी पत्नी-सास के साथ मारपीट की और पत्नी को घर से निकाल दिया। जैसे ही वह घर से बाहर निकले, डेम्स्की ने चाकू उठाया और अपने एक वर्षीय बेटे का सिर काट दिया। आरोपी को सैक्रामेंटो काउंटी की सेंट्रल जेल में रखा गया है। उसका अपराध जमानत योग्य नहीं है। आधिकारिक तौर पर मृतक बच्चे की पहचान सैक्रामेंटो काउंटी कोरोनर कार्यालय द्वारा तय प्रोटोकॉल के अनुसार की जाएगी और प्रोटोकॉल के अनुसार ही उजागर की जाएगी। यह भी पढ़ें:क्रिसमस का जश्न मातम में बदला, चर्च में मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत; Nigeria में कैसे हुआ हादसा?


Topics:

---विज्ञापन---