न्यूयॉर्क: बीच सफर में सीट के लिए या फिर किसी दूसरी वजह से दो यात्रियों में मारपीट भारत में आम बात है, लेकिन ऐसी हरकतों को अंजाम देने में विदेशी भी कुछ कम नहीं हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क से ऐसा ही एक वाकसा सामने आया है। यहां चलती ट्रेन में एक यात्री ने अपने पास बैठे एक यात्री को कुहनियों और थप्पड़ों से बुरी तरह धो डाला। अगर गलती की बात करें तो कहा जा सका है कि पिटने वाले इस शख्स ने ऐसा कुछ भी गुनाह नहीं किया था।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन में सफर कर रहा एक व्यक्ति अपने सामने बैठे यात्री के साथ ऊंची आवाज में बहस रहा है। कुछ ही पल में वह अपनी बगल वाले से भी झगड़ने लग जाता है। गंदीशब्दावली का इस्तेमाल करते हुए वह कहता है, ‘मैं जानता हूं कि तुम कौन हो। जाओ, किसी दूसरी जगह पर जाकर सो जाओ’। बगल में बैठे यात्री ने जैसे ही जवाब दिया, ऊंची आवाज में धमका रहा यात्री कुहनी से मारना शुरू कर देता है।
पता चला है कि इस घटनाक्रम के दौरान पिट रहा यात्री बेहोश हो गया, वहीं ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसी दौरान उसे पीटने वाला सामने की सीट पर बैठे एक यात्री से उलझ गया। उन दोनों के संवाद से यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार निशाना बना यात्री बेहोश हो चुके यात्री का कोई जानने वाला था। इतना ही नहीं, जहां तक वजह की बात है-पता चला है कि ट्रेन में सफर कर रहे इस शख्स को अचान नींद की एक झपकी आई और यही पिटवाने की वजह बन गई।