---विज्ञापन---

Chinese Spy Balloon: चीन के जासूसी गुब्बारे पर अमेरिका का बड़ा बयान; कहा- नहीं जुटा पाया था खुफिया जानकारी

Chinese Spy Balloon: अटलांटिक महासागर के ऊपर अमेरिकी क्षेत्र में इसी साल फरवरी में चीन के कथित तौर पर एक जासूसी गुब्बारे (Chinese Spy Balloon) को गिराया गया था। अब इस मामले में पेंटागन की ओर से एक बड़ा खुलासा किया गया है। कहा गया है कि गुब्बारा कोई भी खुफिया जानकारी इकट्ठा नहीं कर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 30, 2023 10:46
Share :
Chinese Spy Balloon, America News, Spy Balloon, Pentagon News

Chinese Spy Balloon: अटलांटिक महासागर के ऊपर अमेरिकी क्षेत्र में इसी साल फरवरी में चीन के कथित तौर पर एक जासूसी गुब्बारे (Chinese Spy Balloon) को गिराया गया था। अब इस मामले में पेंटागन की ओर से एक बड़ा खुलासा किया गया है। कहा गया है कि गुब्बारा कोई भी खुफिया जानकारी इकट्ठा नहीं कर पाया था।

पेंटागन ने जारी किया बयान

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने कहा है कि फरवरी की शुरुआत में अटलांटिक महासागर के ऊपर गिराए गए चीनी जासूसी गुब्बारे ने खुफिया जानकारी एकत्र नहीं की थी। एबीसी न्यूज अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क एबीसी का न्यूज डिपार्टमेंट है। पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि न तो गुब्बारा डेटा चीन भेजता है और न ही उसने कोई डेटा इकट्ठा किया था।

---विज्ञापन---

अमेरिका ने कहा- जासूसी कर सकता था

राइडर ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि हम जानते हैं कि इसमें खुफिया जानकारी इकट्ठा करने की क्षमता थी, लेकिन यह ऐसा नहीं कर पाया। उन्होंने बताया कि उस वक्त कहा गया था कि ये गुब्बारा जासूसी के लिए भेजा गया था, जिसे देखते हुए प्रभावी कदम उठाए गए।

संवेदनशील सैन्य स्थलों पर भरी थी उड़ान

बता दें कि यह बयान तब आया है जब कुछ अमेरिकी सांसदों ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि गुब्बारे ने अमेरिका के अधिकांश हिस्सों से उड़ान भरने के दौरान जानकारियां इकट्ठा की हैं, जिसमें ऐसे संवेदनशील सैन्य स्थल भी शामिल थे, जहां अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें थीं।

---विज्ञापन---

चीन की ओर से आया था ये बयान

इसी बीच सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट, फ्लोरिडा सीनेटर मार्को रुबियो ने फरवरी में कहा था कि गुब्बारा एक तरीका है, जिसका उपयोग वह हमारी खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए करते हैं। हमें इसके प्रति सचेत रहना होगा और इससे खुद को बचाना होगा। उधर, चीन की ओर से कहा गया था कि गुब्बारा एक हानिरहित और मानवरहित वाहन था।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 30, 2023 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें