---विज्ञापन---

Taiwan: फिर चिढ़ा चीन, नैन्सी पेलोसी के बाद ताइवान पहुंचे 5 अमेरिकी सांसद

Taiwan: ताइवान और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच अमेरिका लगातार ताइवान के पक्ष में खड़ा दिख रहा है और चीन को चिढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की यात्रा के 12 दिन बाद अमेरिकी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल ताइवान […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 15, 2022 08:58
Share :

Taiwan: ताइवान और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच अमेरिका लगातार ताइवान के पक्ष में खड़ा दिख रहा है और चीन को चिढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की यात्रा के 12 दिन बाद अमेरिकी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल ताइवान का दौरे पर पहुंचा है।

इस प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई मैसाचुसेट्स के डेमोक्रेटिक सांसद एड मार्के कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में औमुआ अमाता कोलमैन राडेवेगन, जॉन गारमेंडी, एलन लोवेंथल और डॉन बेयर शामिल हैं। अमेरिकी सांसद राजधानी ताइपे में ताइवान के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंध, क्षेत्रीय सुरक्षा, व्यापार और निवेश जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

---विज्ञापन---

आशंका जताई जा रही है कि अमेरिकी सांसदों के ताइवान दौरे से चीन और भड़क सकता है। इससे पहले ही नैन्सी पेलोसी के दौरे को लेकर चीन ने जबरदस्त आक्रामकता का प्रदर्शन किया था। चीन ने ताइवान के समुद्र और हवाई क्षेत्र के आसपास मिसाइलें दागी थीं। युद्धपोत और लड़ाकू विमान भी भेज दिए थे।

आपको बता दें कि चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और दूसरे देशों के साथ किसी तरह के संपर्क पर कड़ा एतराज जताता है।

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 15, 2022 08:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें