---विज्ञापन---

दुनिया

167 किलोमीटर की तेजी से हांगकांग में आया ‘विफा’ तूफान, ‘उड़ने लगे लोग’ आफत में फंसी जान

हांगकांग के लोगों के तूफान के साथ भारी बारिश का भी प्रकोप झेलना पड़ा है। तेज तूफान और बारिश की वजह से कई लोग हवा में भी उड़ गए। किसी तरह लोगों ने अपने को बचाया। तूफान की वजह से मेट्रो, रेलवे और एयरपोर्ट सेवा पर रोक लगा दी गई है। साथ ही सड़क मार्ग वाले ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 20, 2025 22:26
Hong kong, China, Storm Wipha
हांगकांग में तूफान

चीन के हांगकांग में तूफान भारी तबाही मचाई है। विफा नामक इस तूफान में कई लोग हवा में भी उड़ गए। इस तूफान की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। तूफान की रफ्तार 167 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी। तूफान के बाद भारी बारिश ने भी लोगों को संभलने का मौका नहीं दिया। तेज हवाओं की वजह से 400 उड़ानें और सार्वजनिक परिवहन बाधित हुए हैं। इसके अलावा सैकड़ों पेड़ गिर गए।

---विज्ञापन---

मेट्रो, रेलवे और एयरपोर्ट सेवा प्रभावित

हांगकांग के लोगों के तूफान के साथ भारी बारिश का भी प्रकोप झेलना पड़ा है। तूफान और बारिश की वजह से शहर का जनजीवन लगभग ठहर से गया है। स्थानीय प्रशासन ने स्कूल को बंद करने के आदेश जारी कर दिया है। कई बड़े आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। मेट्रो, रेलवे और एयरपोर्ट सेवा पर रोक लगा दी गई है। साथ ही सड़क मार्ग वाले ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।

450 से अधिक लोग घायल

हांगकांग सरकार के मुताबिक, तूफान के दौरान पेड़ों के गिरने करीब 450 से अधिक लोग घायल हो गए। 250 से ज्यादा लोगों सार्वजनिक स्थलों में जाकर शरण ली है। सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते सभी स्थानीय मनोरंजन स्थलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

तूफान की वजह से 43 हजार लोगों ने छोड़ा घर

‘विफा’ तूफान की वजह से अब करीब 43 हजार लोग घर छोड़कर आश्रय स्थलों में रह रहे हैं। इस तूफान ने फिलीपीन और ताइवान में भारी तबाही मचाई है। तूफान की वजह से 400 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। काफी लोग घायल हुए हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

First published on: Jul 20, 2025 09:51 PM