कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग किए जाने की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार अज्ञात हमलावरों ने कैफे पर फायरिंग की है। अभी तक फायरिंग करने का मकसद साफ नहीं हो पाया है। इस घटना के बाद कैफे को फिलहाल बंद कर दिया गया है। कनाडा पुलिस ने कार सवार हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे KAP’S पर फायरिंग हुई, जिसमें 10 गोलियां चलाई गईं।
---विज्ञापन---ये कैफे तीन दिन पहले ही खुला था।
आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
---विज्ञापन---पुलिस जांच कर रही है।#KapilSharma#CapsCafe#Canada pic.twitter.com/b33yZtaiXh
— Mukesh Vishwakarma (@MukeshVishwa56) July 10, 2025
ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में है KAP’S CAFE
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही कपिल शर्मा ने रेस्टोरेंट इंडस्ट्री रखा है। उन्होंने कनाडा में KAP’S CAFE नाम से कनाडा ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में रेस्टोरेंट खोला है। यह कैफे प्रवासी भारतीयों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा था। फिलहाल कैफे को बंद कर दिया गया है। कैफे के आसपास पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस घटना पर कपिल शर्मा की ओर से किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल कनाडा पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही गोलीबारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कौन है हरजीत सिंह लाडी?
कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। बताया जाता है कि हरजीत सिहं बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKE) का मेंबर है। NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की लिस्ट में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हरजीत ने गोलीबारी क्यों कराई है? कहा जा रहा है कि हरजीत कपिल शर्मा के हाल ही में दिए गए कुछ कमेंट्स से खफा था। इसी के चलते कपिल के कैफे पर गोलीबारी की घटना की गई है।