Canada India Tensions Increased : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने में भारत का हाथ बताया था। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडोट्रूडो के इस बयान को भारत सरकार ने बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार के हाथ का आरोप बेतुका और राजनीति से प्रेरित हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और कनाडाई सरकार का इस तरह का आरोप निराधार और खालिस्तानी आतंकवादियों मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों को आश्रय दिया गया है और जो भारत की संप्रभुता, क्षेत्रीय एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं।
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ''भारत कनाडा के आरोपों को खारिज करता है।''
"हमने उनकी संसद में कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज किया है। कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की भागीदारी के आरोप बेतुके और प्रेरित… pic.twitter.com/1OvAKVb4ng
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
भारत का कहना है कि कनाडा में हत्या, मानव तस्करी, संगठित अपराध समेत कई अवैध गतिविधि दुनिया के लिए नई बात नहीं है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि खालिस्तानी आतंकी के मसले पर कनाडाई सरकार की निष्क्रियता लंबे समय से भारत के लिए चिंता का विषय रही है। साथ ही आतंकियों को मसले पर कनाडाई राजनीतिक हस्तियों का समर्थन खुले तौर पर सहानुभूति चिंता का विषय है।
साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ और कड़े शब्दों में कहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री की ओर से भारत पर लगाए थे सभी आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं जिसे पूरी तरह से खारिज किया जाता है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत कानून के शासन के प्रति मजबूत और प्रतिबद्धता वाला लोकतांत्रिक देश हैं, जहां ऐसी बातों के लिए कोई जगह नहीं है।
गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर इसी साल 18 जून को एक गोलीबारी में हत्या कर दी गई थी। भारत में खालिस्तानी साजिशों को अंजाम देने की कोशिशों के आरोपों में भारत सरकार को हरदीप सिंह निज्जर की तलाश थी।
यह भी पढ़ें- आतंकियों को पनाह देने पर बौखलाए जस्टिन ट्रूडो, कनाडा ने भारतीय राजनयिक को किया निष्कासित
आपको बता दें कि सोमवार को शीर्ष भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया है। इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या में भारत सरकार के संभावित कनेक्शन का दावा किया था। जस्टिन ट्रूडो के इस बयान के बाद ही भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें