California: एक बच्चा अपनी मां के हाथों में सुरक्षित रहता है। वह उसे प्यार, दुलार देकर बड़ा करती है और हर आफत से बचाती है, लेकिन एक मां ने ऐसा काम किया है जिसे जानकर दुनिया दंग है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक मां ने अपने डेढ़ माह के बच्चे को चुप कराने के लिए उसकी जान आफत में डाल दी।
दूध की बोतल में भर दी शराब
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक मां ने कथित तौर पर अपने बच्चे को चुप कराने के लिए उसकी दूध की बोतल में शराब भर दी। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, ऑनेस्टी डे ला टोरे नाम की 37 वर्षीय महिला पर अपने बच्चे की जान को जोखिम में डालने का आरोप है। ये घटना संयुक्त राज्य अमेरिका में लॉस एंजिल्स से 55 मील पूर्व में रियाल्टो के पास शनिवार को करीब 12:45 बजे हुई।
अस्पताल में भर्ती कराया गया बच्चा
डेढ़ साल के बच्चे की मां डे ला टोरे रियाल्टो के रास्ते गाड़ी चला रही थी। तभी उसका बच्चा जोर-जोर से रोने लगा। रोते हुए बच्चे को चुप कराने के लिए उसकी मां ने गाड़ी रोकी और दूध की बोतल में शराब भर दी। इसे पीते ही बच्चे की हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी मां को 60,000 डॉलर के मुचलके पर वेस्ट वैली डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।