---विज्ञापन---

बच्चे को चुप कराने के लिए मां ने किया ऐसा काम, दूध की बोतल गटकते ही आफत में आ गई जान

California: एक बच्चा अपनी मां के हाथों में सुरक्षित रहता है। वह उसे प्यार, दुलार देकर बड़ा करती है और हर आफत से बचाती है, लेकिन एक मां ने ऐसा काम किया है जिसे जानकर दुनिया दंग है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक मां ने अपने डेढ़ माह के बच्चे को चुप कराने के लिए […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 8, 2023 20:22
Share :
mother fills bottle with alcohol to stop her baby crying
mother fills bottle with alcohol to stop her baby crying

California: एक बच्चा अपनी मां के हाथों में सुरक्षित रहता है। वह उसे प्यार, दुलार देकर बड़ा करती है और हर आफत से बचाती है, लेकिन एक मां ने ऐसा काम किया है जिसे जानकर दुनिया दंग है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक मां ने अपने डेढ़ माह के बच्चे को चुप कराने के लिए उसकी जान आफत में डाल दी।

दूध की बोतल में भर दी शराब 

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक मां ने कथित तौर पर अपने बच्चे को चुप कराने के लिए उसकी दूध की बोतल में शराब भर दी। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, ऑनेस्टी डे ला टोरे नाम की 37 वर्षीय महिला पर अपने बच्चे की जान को जोखिम में डालने का आरोप है। ये घटना संयुक्त राज्य अमेरिका में लॉस एंजिल्स से 55 मील पूर्व में रियाल्टो के पास शनिवार को करीब 12:45 बजे हुई।

---विज्ञापन---

अस्पताल में भर्ती कराया गया बच्चा 

डेढ़ साल के बच्चे की मां डे ला टोरे रियाल्टो के रास्ते गाड़ी चला रही थी। तभी उसका बच्चा जोर-जोर से रोने लगा। रोते हुए बच्चे को चुप कराने के लिए उसकी मां ने गाड़ी रोकी और दूध की बोतल में शराब भर दी। इसे पीते ही बच्चे की हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी मां को 60,000 डॉलर के मुचलके पर वेस्ट वैली डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 08, 2023 08:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें