World Latest News: यूके की राजधानी लंदन में एक अदालत ने रेप के आरोपी शख्स को दोषी करार दिया है। आरोपी मूल रूप से चीन का नागरिक है, जो यूके में रहकर पीएचडी कर रहा था। झेनहाओ जू को ब्रिटेन की एक अदालत ने 10 महिलाओं के साथ 11 बार रेप करने का दोषी ठहराया है। इनर लंदन क्राउन कोर्ट में उसके खिलाफ लगातार 18 घंटे तक सुनवाई हुई, जिसके बाद फैसला सुनाया। हालांकि सुनवाई के दौरान मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमांडर केविन साउथवर्थ ने दावा किया था कि वीडियो से पता चलता है कि आरोपी 50 से अधिक महिलाओं से रेप कर चुका है, लेकिन पीड़िताओं की पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें – अमेरिका में खत्म होगा Income Tax! डोनाल्ड ट्रंप के इस प्लान में कितना दम, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
28 साल के शख्स ने 2019 से 2023 के बीच लंदन में 3 और चीन में 7 महिलाओं के साथ रेप किया था। रेप के दौरान आरोपी वीडियो भी बनाता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 वीडियो बरामद किए थे। यही नहीं, आरोपी रेप के बाद महिलाओं का सामान छीनकर अपने पास रख लेता था। सरकारी वकील कैथरीन फैरेली ने कोर्ट को बताया कि आरोपी होनहार स्टूडेंट है, लेकिन वह एक सीरियल रेपिस्ट है। वकील ने उसकी तुलना भेड़ की खाल में छिपे एक भेड़िए से की। रेप से पहले आरोपी महिलाओं को शराब और ड्रग्स देता था, ताकि वे उसका विरोध न कर सके।
‼️UPDATE: SERIAL RAPIST FOUND GUILTY
---विज्ञापन---Chinese PhD student Zhenhao Zou who filmed his attacks has been found guilty of DRUGGING and RAPING 10 women in London and China between 2019 and 2023, Police say he may have 50 more victims.
He will be sentenced on 19 June.
QUESTION 🙋🏽♂️:… pic.twitter.com/VDTzWPegal
— i Expose Racists & Pedos (@SeeRacists) March 5, 2025
पुलिस ने दर्ज किए थे 35 केस
आरोपी महिलाओं से डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क करता था। इसके बाद पढ़ाई या किसी और बहाने से अपने फ्लैट पर बुलाता था। इसके बाद युवतियों को शराब या ड्रग्स देता और फिर रेप करता था। एक पीड़िता ने यूके की मेट्रोपॉलिटन पुलिस को शिकायत दी थी। महिला ने आरोप लगाया था कि उसे ड्रिंक में नशा दिया गया था। इसके बाद आरोपी ने रेप किया और वह उसका विरोध नहीं कर सकी। हालांकि आरोपी ने खुद को निर्दोष बताया था। इनर क्राउन कोर्ट ने उसे 10 महिलाओं से 11 बार रेप का दोषी पाया। पुलिस सिर्फ 2 ही पीड़िताओं की पहचान कर पाई थी।
यह भी पढ़ें:Capital Gains Tax कम करेगी सरकार? एक्सपर्ट्स बोले ‘रूठे FIIs को मनाने के लिए कटौती जरूरी’
8 महिलाओं का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, अश्लील वीडियो बनाने और ड्रग्स देने के 35 केस दर्ज किए थे। आरोपी के मोबाइल से वीडियो भी पुलिस ने रिकवर किए थे। बता दें कि झेनहाओ ने सितंबर 2017 में ब्रिटेन के बेलफास्ट में क्वींस यूनिवर्सिटी में स्टडी की थी। इसके बाद 2019 में उसने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट की और फिर PHD में दाखिल लिया था।