Bomb Threat in British Flight: 30000 फीट की ऊंचाई उड़ रहे बोइंग-737 प्लेन में तब हड़कंप मच गया, जब एक क्रू मेंबर को विमान में बम होने की धमकी भरा नोट मिला। पायलट ने आनन फानन में ATC से संपर्क करके नजदीकी एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। पुलिस और एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने मिलकर बम और डॉग स्कवायड के साथ विमान का कोना-कोना खंगाला। यात्रियों के सामान की भी चेकिंग की, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। चेंकिंग के बाद फ्लाइट नंबर BY6422 को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें:तीसरा विश्व युद्ध छिड़ने के कितने आसार, ईरान के खिलाफ जंग में इजरायल का साथ क्यों देना चाहता है अमेरिका?
सिविल गार्ड ने शुरू की जांच
गुरुवार सुबह लगभग 10.55 बजे लैंजारोटे हवाई अड्डे पर उतरी। विमान सुबह 7 बजे कार्डिफ से रवाना हुआ था, लेकिन विमान में बम होने की झूठी धमकी से एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली 4 फ्लाइट्स लेट हुईं। स्पेन के सिविल गार्ड ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि विमान में बम होने की धमकी भरा नोट किसने लिखा था। धमकी देने के कृत्य को गंभीर अपराध माना गया है , क्योंकि इससे दहशत फैलती है। पब्लिक सिक्योरिटी से समझौता होता है। इस तरह के कृत्य के लिए जिम्मेदार व्यक्ति या लोगों के लिए गंभीर कानूनी परिणाम हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:कब-कब अपनी जुबान से पलटे ट्रंप? इन 5 मौकों पर US प्रेसिडेंट ने अपने ही फैसले-बयान से लिया यूटर्न
बाथरूम में मिला धमकी भरा नोट
ब्रिटेन के कार्डिफ शहर से कैनरी द्वीप के लैंजारोटे जा रही TUI एयलाइन की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लैंजारोटे धूप सेंकने वालों के लिए मशहूर टूरिस्ट प्लेस है। पुर्तगाल के ऊपर उड़ते समय एक क्रू मेंबर को बाथरूम में धमकी भरा नोट मिला। पायलट ने स्पेन में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर विमान की तलाशी ली। स्पेन के सिविल गार्ड ने AINA कंट्रोल टावर से चेतावनी मिलने के बाद सेफ्टी प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिया। सुरक्षा अभियान शुरू हुआ और विमान की तलाशी ली गई, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
यह भी पढ़ें:अमेरिका-रूस में जंग छिड़ी तो क्या होगा? जानें इजरायल के पक्ष में कौन-से देश, ईरान की तरफ से कौन लड़ेगा
ईजीजेट की फ्लाइट में भी मचा था हड़कंप
पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से रेस्क्यू करके उनके सामान की चेकिंग की गई। बताया जा रहा है कि मई में ईजीजेट की फ्लाइट में एक यात्री ने बम-बम चिल्लाकर हड़कंप मचा गया था। यात्री की इस हरकत ने पायलट को विमान को जर्मनी में उतारने के लिए मजबूर कर दिया था। एक महिला तुर्की से मैनचेस्टर जाने वाली उड़ान में अकेले सफर कर रही थी। वह अचानक बम-बम कहते हुए चिल्लाने लगी। पायलट ने प्लेन का रूट बदलकर फ्रैंकफर्ट में उतारा। एक फ्लाइट ग्रीक हवाई अड्डे पर उतरने के बाद अवरोधक से टकरार गई, जिससे प्लेन के पंख बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे।