Bomb Blast in Pakistan: पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में बम विस्फोट हुआ। इस धमाके में 11 लोगों की मौत की खबर आ रही है जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस ब्लास्ट के शिकार हुए सभी लोग मजदूर हैं। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर काम के सिलसिले में एक वैन में सवार होकर जा रहे थे तभी इसमें ब्लास्ट हो गया।
पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पुलिस उपायुक्त रेहान गुल खट्टक के मुताबिक आतंकवादियों इस ब्लास्ट को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने मजदूरों को ले जा रहे एक वैन को विस्फोट कर उड़ा दिया। ये आतंकी ब्लास्ट उत्तरी वजीरिस्तान में हुआ है।
फिलहाल किसी आतंकी संगठनों ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। फिलहाल पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी मामले की तफ्तीश में जुटी है।
आपको बात दें कि पिछले दिनों दक्षिणी वजीरिस्तान के बाजौर इलाके में एक चुनावी रैली के दौरान बड़ा आत्मघाती विस्फोट हुआ था। उस हमले 23 बच्चे समेत 63 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से अधिक लोग घायल गो गए थे। उस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी।
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता के गर्भपात की सुनवाई में न हो देरी : सुप्रीम कोर्ट
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें