नई दिल्ली: इजरायल में एक और हमला हुआ है। इस हमले में दो लोग घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक ये हमला यरूशलम में डेविड शहर के पास हुआ। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
इसके पहले यरूशलम के बाहरी इलाके में एक यहूदी मंदिर में एक हमला हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के बाद गाजा शहर और वेस्ट बैंक के कई स्थानों में फिलिस्तीनियों ने एक पूर्वी यरुशलम सिनेगॉग के बाहर हमले का जश्न मनाया। इजरायलियों को निशाना बनाने वाला घातक हमला इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष में एक बड़ी वृद्धि के एक दिन बाद आया, जिसमें कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सेना की छापेमारी भी शामिल थी जिसमें नौ लोग मारे गए थे।
पुलिस ने एनकाउंटर में हमलावर को मार गिराया। इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन इसका जेनिन छापेमारी से जुड़े होने का संदेह है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By