Modi Modi Slogan loud Presentation ceremony: एशिया कप 2025 का फाइनल पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने जीत लिया। मैच के बाद फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान जब मैच हारी पाकिस्तान टीम को मंच पर बुलाकर मेडल दिए जा रहे थे तो बैकग्राउंड में मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे थे। गौरतलब है कि टीम इंडिया की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जहां एक ओर भारतीय खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी, वहीं पाकिस्तान को अपने अंदाज में जवाब देते हुए एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि खेल के मैदान पर #ऑपरेशनसिंदूर।
The Indian team celebrated their victory in Rohit Sharma’s style without the trophy. 🔥🇮🇳
When team India refused to receive the trophy from Mohsin Naqvi, he walked away taking it with him.🤡😭 #INDvPAK pic.twitter.com/dUT36TuynS---विज्ञापन---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 28, 2025
#WATCH | Dubai, UAE | India wins the #asiacup2025 by defeating Pakistan. A Pakistani fan says, "…Haris Rauf bowled poorly. It never looked like he was a professional bowler…I congratulate Team India" pic.twitter.com/TZuXjZCIXm
— ANI (@ANI) September 28, 2025
पाकिस्तानी फैंस भी बोले-वेलडन इंडिया
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तानी फैंस ने भी भारत को जीत की बधाई दी। पाकिस्तानी फैंस को अपनी टीम के खिलाड़ी हैरिस रउफ के प्रदर्शन पर सवाल उठाए। फैस ने कहा कि हैरिस रउफ ने घटिया बॉलिंग की। उनके प्रदर्शन को देखकर हमें कभी नहीं लगा कि वो प्रोफेशनल बॉलर हैं।
चैंपियन बनते ही मालामाल टीम इंडिया
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को तीसरी बार हराने के साथ ही टीम इंडिया ने 9वीं बार खिताब को अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन से खुश होकर बीसीसीआई ने प्लेयर्स और स्टाफ मेंबर्स को 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी देने का ऐलान कर दिया है.
टीम इंडिया ने ट्रॉफी और मेडल लेने से क्यों किया इनकार
भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया है. टीम ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तानी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे. मोहसिन पाकिस्तान के गृह मंत्री होने के साथ ही साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन हैं. इसी के साथ ही साथ ही वो एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन भी हैं. हालांकि भारतीय टीम नहीं चाहती है कि वो चैंपियन बनने के बाद पाकिस्तान के गृहमंत्री के हाथों से ट्रॉफी ली. नकवी ने ही ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी. जिसके कारण ही अब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले से ही इसके लिए इनकार कर दिया था.