---विज्ञापन---

उम्र 30 साल Egg डोनेट किए 20 बार, फिर भी अकेली, बड़ा सवाल- क्या बच्चे पैदा कर पाएगी?

America's Lady Vicky Donor: उम्र सिर्फ 30 साल है और वह अब तक 20 बार अपना Egg डोनेट कर चुकी है। दुनिया में उसके कई बच्चे हैं। पढ़ें इस लड़की की कहानी...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 16, 2023 18:43
Share :
Lady Vicky Donor
Lady Vicky Donor

America’s Lady Vicky Donor Elaine Chong Story: उम्र सिर्फ 30 साल है और वह अब तक 20 बार अपना Egg डोनेट कर चुकी है। दुनिया में उसके कई बच्चे हैं। 5 साल के एक बेटे के बारे में वह जानती है, लेकिन फिर भी वह अकेली है। वहीं अब उसके सामने एक बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि अगर वह शादी करती है और उसके अपने बच्चे नहीं हो पाए तो वह क्या करेगी? इस लड़की का नाम है एलेन चॉन्ग, जो एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट भी है और Egg डोनेट करती है। उसने 25 साल की उम्र में सबसे पहले Egg डोनेट किया था और पिछले 5 साल में करीब 20 बार Egg डोनेट कर चुकी है।

---विज्ञापन---

पैसे के लिए नहीं करती Egg डोनेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलेन को 2018 में ह्यूमन फर्टिलाइजेशन एंड एम्ब्रियोलॉजी अथॉरिटी (HFEA) ने बताया कि एक साल पहले उसके Egg से एक बच्चे का जन्म हुआ, जो अब 5 साल का है, लेकिन वह उसकी मां नहीं कहलाएगी‌? क्योंकि उसके जैविक मां-बाप कोई और हैं, लेकिन एलेन ने सवाल पूछा कि वह देखने में कैसा है? क्या उसे भी मेरी तरह अपना खाना बहुत पसंद है? क्या वह भी मेरी तरह साहसी है? इन विचारों ने एलेन को 2 बार Egg डोनेट करने से रोका। वहीं जेहन में सवाल भी आया कि आखिर एलेन ने खुद को इस सब में क्यों डाला? यह निश्चित रूप से पैसे के लिए तो नहीं है, जबकि वह Egg डोनेट करके $10,000 (लगभग £8,000) काम सकती है। आने-जाने का खर्च अलग से £750 मिलता।

---विज्ञापन---

Egg डोनेशन से प्रजनन क्षमता पर असर नहीं पड़ता

मीडिया रिपोर्ट़्स के अनुसार, एलेन अपने बच्चे भी चाहती है। वह हमेशा मां बनने के बारे में सोचती है, लेकिन उसे डर सता रहा है कि वह बच्चे पैदा कर पाएगी या नहीं। परिवार ने भी यह सवाल पूछा कि क्या Egg डोनेट करने से गर्भधारण करने की संभावना कम हो जाती है, लेकिन डॉक्टरों ने उसे आश्वासन दिया है कि Egg डोनेट करने से प्रजनन क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। एलेन लंदन में पली बढ़ी। माता- पिता अकाउंटेंसी फर्म चलाते हैं। मां ने यह सुनिश्चित करने के लिए पियानोवादक बनने का सपना छोड़ दिया कि एलेन और उसके छोटे भाई को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और खुशियां मिलें। एक स्वतंत्र समाचार पत्रकार के रूप में एलेन इस समय अपने काम कर रही हैं और बहुत अच्छी जिंदगी गुजर बसर कर रही हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 16, 2023 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें