अमेरिका में फ्लाइट के बाथरूम में एक कपल धूम्रपान करते हुए मिला है। जिसके बाद उन्हें पास के एयरपोर्ट पर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इस कपल की वजह से करीब 17 घंटे तक फ्लाइट रूकी रही। यात्रियों का आरोप है कि कपल की वजह से उन्हें 17 घंटे तक एयरपोर्ट पर ही रहना पड़ा। यह घटना अमेरिका के बांगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बताई जा रही है।
गैटविक एयरपोर्ट के भरी थी उड़ान
न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला 8 जुलाई का है। TUI एयरवेज के BY49 ने मेक्सिको के कैनकन से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर जाने के उड़ान भरी थी। इस दौरान फ्लाइट को बांगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। बताया जा रहा है कि फ्लाइट को रात करीब 9:30 बजे उतारा गया था। इस दौरान फ्लाइट के बाथरूम से एक कपल को निकाला गया। कपल नशे में था। बाकी यात्रियों को बताया गया कि जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद फ्लाइट को उड़ान भरेगा।
5 घंटे तक एयरपोर्ट पर बैठे रहे यात्री
66 वर्षीय ब्रिटिश यात्री टेरी लॉरेंस का आरोप है कि यात्रियों को इस कपल की वजह से करीब 5 घंटे तक एयरपोर्ट पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद फ्लाइट के पायलट उड़ान नहीं भरी, क्योंकि उसकी शिफ्ट पूरी हो गई थी। इसके बाद लंदन से अमेरिका के एक फ्लाइट भेजी पड़ी।
बदतर स्थिति में पहुंचे लंदन
टेरी लॉरेंस का आरोप है कि इस फ्लाइट में यात्रियों को एक कम जगह वाली लाउंट में ठूंस दिया गया। इसके बाद हालत और खराब हो गई। यह एयरपोर्ट के सैन्य एयरबेस वाला हिस्सा था। सभी यात्री अगले दिन दोपहर करीब 3 बजे तक यात्रा शुरू नहीं हो सकी। करीब 17 घंटे तक उन्हें उड़ान भरने का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद उन्हें फ्लाइट ने उड़ान भरी और वह सुरक्षित लंदन पहुंच पाए, लेकिन यह यात्रा काफी पीड़ादायक रही थी।