Joe Biden Warns Iraq Syria Middle East militants: रूस-यूक्रेन युद्ध, इजराइल-हमास युद्ध से दुनिया पहले ही जूझ रही है, क्या अब दुनिया एक और युद्ध देखेगी? क्योंकि अमेरिका ने इराक और सीरिया में एयर स्ट्राइक की है। साथ ही दोनों देशों को चेतावनी की कि अगर उन्होंने किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाया तो अंजाम भुगतना होगा। अमेरिका ने आधे घंटे के अंदर इराक में 3 और सीरिया में 4 जगहों पर हमले किए गए।
America’s military launched an air assault on dozens of sites in Iraq and Syria used by Iranian-backed militias Friday, in the opening salvo of retaliation for the drone strike that killed three service members in Jordan last weekend, officials said. https://t.co/532ZGmvi2b
— The New York Sun (@NewYorkSun) February 2, 2024
---विज्ञापन---
जॉर्डन में ड्रोन हमले का जवाब दिया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका की सेना ने शुक्रवार को इराक और सीरिया में एयर स्ट्राइक की। ईरान समर्थित आतंकियों के करीब 85 ठिकानों को टागरेट किया। यह कार्रवाई जॉर्डन में किए गए उस ड्रोन हमले के खिलाफ की गई, जिसमें 3 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। इसलिए आतंकियों को चेताया जाता है कि वे संभल कर रहें।
#WATCH : Another deadly video of America’s retaliatory air strikes in Iraq and Syria.#unitedstates #syria #iraq #iran #middleeast #war #breakingnews #war #yemen #Jordan #LatestNews #attacked pic.twitter.com/OjtXzt1NrR
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) February 2, 2024
बाइडेन ने क्या कहा दोनों देशों को?
जो बाइडेन ने एक बयान जारी करके इराक-सीरिया को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका मध्य-पूर्व में किसी तरह का संघर्ष नहीं चाहता, लेकिन अगर आतंकियों ने किसी अमेरिकी नागरिक को नुकसन पहुंचाया तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा। अमेरिका पूरी दुनिया में कहीं भी विवाद नहीं चाहता, लेकिन जो अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे कड़ा जवाब मिलेगा। आतंकियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई शुरू हुई है और यह जारी रहेगी।
अमेरिका का 85 ठिकानों पर हमला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने इराक-सीरिया में 7 जगहों पर कुर्द आतंकियों के 85 ठिकानों को निशाना बनाया। अमेरिका सेना ने कुर्द आतंकियों के कमांड और क्ंट्रोल हेडक्वार्टर, इंटेलिजेंस सेंटर, रॉकेट, मिसाइल, ड्रोन, गोला-बारूद भंडार सब ध्वस्त कर दिए। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि उन्हें इन आतंकी ठिकानों के बारे में सबूत मिले थे, जिन्हें अमेरिका सेना ने इतनी सावधानी से टारगेट किया कि किसी आम नागरिक को नुकसान न पहुंचे।