Evidence of Thermal Water on Mars: अगर आपने कभी सोचा है कि जब कोई उल्कापिंड पृथ्वी की सतह पर पहुंचता है तो उसका क्या होता है? तो आपको यह खबर पसंद आएगी। जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं, ज्यादातर समय हमारा शक्तिशाली वायुमंडल हमारे वायुमंडल में प्रवेश करने वाले किसी भी बाहरी उल्कापिंड को रोक देता है और उसे विघटित कर देता है ताकि वह हमारे ग्रह पर कोई बड़े पैमाने पर प्रभाव न पैदा कर सके।
लेकिन इस मामले ने सबके होश उड़ा दिए जब 2011 में आकाश से धरती पर गिरने वाले उल्कापिंडों को इकट्ठा करके एक शख्स ने मोरक्को में एक उल्कापिंड की चट्टान खरीदी, जो सहारा रेगिस्तान में पाई गई थी। इसके बाद जो घटनाक्रम सामने आया उसकी उम्मीद स्टीवन स्पीलबर्ग ने भी नहीं की थी।
कई साल पहले धरती पर एक उल्कापिंड गिरा था। जांच-पड़ताल में पता चला कि यह मंगल ग्रह से आया है। इसकी उम्र करीब 450 करोड़ साल है, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर उस उल्कापिंड की उत्पत्ति की सही जगह का पता लगा लिया है। इस उल्कापिंड का नाम है ब्लैक ब्यूटी (Black Beauty Meteorite)।
320 ग्राम था उल्कापिंड का वजन
ब्लैक ब्यूटी उल्कापिंड (Black Beauty Meteorite) का वजन 320 ग्राम है। वैसे इसे NWA 7034 कहा जाता है। इसकी खोज 14 साल पहले साल 2011 में मोरक्को में हुई थी। इसके साथ 300 और पत्थर आसमान से जमीन पर गिरे थे। लेकिन यह इकलौता था जो मंगल ग्रह से धरती पर आया था। यह मंगल ग्रह पर किसी अंतरिक्षीय टक्कर की वजह से अलग हुआ था। इससे पहले जो रिसर्च हुए थे उनके मुताबिक, ब्लैक ब्यूटी (Black Beauty Meteorite) धरती पर मौजूद सबसे पुराना मंगल ग्रह से आया हुआ उल्कापिंड है।
कहां से आया “ब्लैक ब्यूटी” उल्कापिंड
जब वैज्ञानिकों ने गड्ढों के आकार और लोकेशन की स्टडी की तो पता चला कि बड़े गड्ढों के चारों तरफ छोटे गड्ढे भी मौजूद हैं। इनमें से कुछ बड़े गड्ढे 3 किलोमीटर व्यास के हैं। इनकी उम्र एक करोड़ साल पुराने हैं। इनसे पता चलता है कि छोटे गड्ढे बड़े गड्ढों के बनने के समय वहां से निकले पत्थरों की वापस होने वाली टक्कर का नतीजा थे। ब्लैक ब्यूटी मंगल ग्रह के 40 किलोमीटर व्यास वाले खुजर्ट क्रेटर (Khujirt Crater) से निकला पत्थर है। यह मंगल ग्रह के दक्षिणी गोलार्ध में स्थित है।
मंगल ग्रह पर मिले पानी के प्रमाण
अब तक, मंगल ग्रह पर जितने भी उल्कापिंडों की जांच की गई है, वे बाद के भूवैज्ञानिक काल के थे, लेकिन यह “ब्लैक ब्यूटी” इस बात का प्रमाण है कि लाल ग्रह का वातावरण कैसा था, साथ ही यह एक असाधारण प्रमाण है कि इसमें अन्य उल्कापिंडों की तुलना में 10 गुना अधिक पानी है, और इसके विश्लेषण से पता चला है कि यह एल्यूमीनियम और सोडियम से भी बना है, जो जिरकोन के लिए असामान्य है जो पूरी तरह से मैग्मैटिक था। लेकिन इसमें मौजूद मैग्नेटाइट (लौह ऑक्साइड) के छोटे-छोटे समावेशन की उपस्थिति से पता चलता है कि यह हाइड्रोथर्मल परिस्थितियों (उच्च तापमान पर पानी) में क्रिस्टलीकृत हुआ। इससे पता चलता है कि 4.45 अरब साल पहले मंगल ग्रह पर तरल पानी वाला वातावरण था। हालांकि अभी तक प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिले हैं, इससे पता चलता है कि हाइड्रोथर्मल परिस्थितियां सूक्ष्मजीवों के अस्तित्व के अनुकूल हो सकती थीं।