जर्मनी में एक सप्ताह भीतर तीसरी बार चाकू से हमले की खबर सामने आई है। जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक महिला ने चाकू से कई लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में 14 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 की हालत चिंतजानक बनी हुई है। अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
हमले में 14 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर
स्थानीय मीडिया के अनुसार, शुक्रवार शाम को हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन पर चाकू से किए गए हमले में करीब 14 लोग घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 3 पीड़ितों की हालत नाजुक है और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि 8 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
BREAKING: 🇩🇪A 39-year-old woman went on a mass stabbing spree in Hamburg’s central station.
🔺3 critically injured
🔺3 seriously injured
🔺8 have minor injures---विज्ञापन---German police have arrested the suspect. No motive yet released. pic.twitter.com/fHDhbSXNa2
— Remix News & Views (@RMXnews) May 23, 2025
पुलिस ने संदिग्ध महिला को किया गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि 39 वर्षीय संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, आरोपी महिला की पहचान और हमले की मंशा के बारे में अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल के आसपास सतर्क रहने और पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। प्रशासन ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हैम्बर्ग की दमकल सेवा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
BREAKING: Third knife attack in Germany this week: 12 people have suffered life threatening injuries in a knife attack by a 39-year-old woman at the central railway station in the German city of Hamburg: #CVE #PCVE
.@ravikarkara pic.twitter.com/8tY9wTv15H— Parthiban Shanmugam (@hollywoodcurry) May 23, 2025
यात्रियों की आवाजाही पर रोक
बता दें कि हैम्बर्ग जर्मनी का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और यहां का केंद्रीय रेलवे स्टेशन देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। यहां स्थानीय, क्षेत्रीय और लंबी दूरी की ट्रेनें नियमित रूप से चलती हैं। इस हमले के बाद स्टेशन के प्रभावित हिस्से को पुलिस ने घेर लिया है और यात्रियों की आवाजाही को रोक दिया गया है।