Viral Video of thirsty Crow: स्कूल के दिनों में हम सबने प्यासे कौवे की बहुत कहानियां पढ़ी हैं। उस दौरान हमने कहानी में पढ़ा, जब एक बार एक कौवे को प्यास लगती है तो वह भटकने लगता है। हालांकि भटकते-भटकते उसे एक बर्तन दिखाई देता है, लेकिन उसमें पानी इतना कम होता है कि उसकी चोंच वहां तक नहीं पहुंच सकती। जिसके बाद कौवा बर्तन में कंकड़ डालना शुरू कर देता है जिससे बर्तन का पानी ऊपर आ जाता है और कौवे अपनी प्यास बुझा लेता है। ऐसा ही वीडियो अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Causal understanding of water displacement by a crow pic.twitter.com/sqpBcHNJe5
---विज्ञापन---— Science (@ScienceGuys_) November 10, 2023
कौवे ने बुझाई प्यास
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्यासा कौवा घर की छत पर आकर बैठ जाता है। उसे अपने नजदीक एक बर्तन दिखाई पड़ता है, जिसमें पानी भरा हुआ है, लेकिन पानी इतना कम है कि उसकी चोंच उसमें नहीं पहुंच सकती इसलिए कौवा अपना दिमाग लगाता और पास में पड़े हुए कंकड़ को बर्तन में डालने लगता है। इसके बाद कौवा पानी पीता है ।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई कौवे को Smart Crow बता रहा है तो कोई उसके आईक्यू लेवल चेक करने को कह रहा है। एक यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया, यह कौवा कई लोगों से बुद्धिमान है। बहरहाल वायरल वीडियो पर आप क्या कहना चाहते हैं, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें- शराब पर आई नई रिसर्च, पढ़ते ही छोड़ देंगे पीना; शुरू कर देंगे जीना