TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Vendor के Viral video को देख आनंद महिंद्रा को याद आए टॉम क्रूज, बोले-अद्भुत टैलेंट कहीं भी देखने को मिल सकता है

Viral Video Anand Mahindra compare Tom Cruise style : फूड वेंडर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद आनन्द महिंद्रा ने एक्स पर पोस्ट कर वेंडर की तारीफ की।

Viral Video Anand Mahindra compare Tom Cruise style: सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो देखने को मिलते है। कुछ वीडियो अपलोड होते ही वायरल होने लगते हैं। ऐसे में एक फूड वेंडर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खाना जितनी अच्छी तरह से परोसा जाता है, उतना ही स्वादिष्ट लगता है। कुछ लोग तो खाने की सजावट का फोटो और वीडियो बनाकर अपलोड कर देते हैं। इतना ही नहीं लोग खाने या पार्टी के लिए ऐसी जगह जाते हैं, जहां उन्हे डेकोरेटिव ढंग से खाना और ड्रिंक्स दी जाती हैं। वायरल वीडियो की हर कोई तारीफ कर रहा है। इतना ही नहीं वीडियो देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।   वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्रेता ड्रिंक बना रहा है। सबसे पहले विक्रेता एक गिलास में पीले-भूरे रंग का LIQUID डालता है। इसके बाद दूसरा विक्रेता दूध जैसा दिखने वाले पदार्थ के साथ-साथ एक भूरा पाउडर भी मिलाता है। इसके बाद वह गिलास में बर्फ के टुकड़े डालता है, फिर वह गिलास को स्टील के गिलास से ढक देता है और उसे नीचे रखने के लिए उस पर चम्मच मारकर उसे उससे बंद कर देता है। इसके बाद वह अपनी कला के साथ ड्रिंक के साथ खेलता है। आखिरी में वह स्टील का गिलास हटाता है और एक स्ट्रॉ के साथ पीने के लिए ड्रिंक दे देता है। यह भी पढ़ें: चिक्की की बना दी चाट लोग बोले- Justice For Chikki वीडियो हुआ वायरल

आनंद महिंद्रा ने पोस्ट कर की तारीफ

वायरल वीडियो की हर कोई तारीफ कर रहा है। इतना ही नहीं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वायरल वीडियो को 189K से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---