Viral Video: सोशल मीडिया पर आएं दिन आपको तरह- तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। कभी- कभी कुछ वीडियो ऐसे होते है जो हंसा-हंसा कर पागल कर देते है तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते है जिन्हे देख आप इमोशनल भी हो जाते होंगे। इसी कड़ी में कुछ वीडियो ऐसी भी होती हैं जिन्हे देखकर ऐसा लगता है कि ऐसा भी हो सकता है। तो चलिए हम आपको इसी तरह के एक वीडियो के बारे में बताते है। नई रेसिपी तो आप भी ट्राई करते है लेकिन वोदका की रेसिपी ट्राई की है। वोदका पराठे का वीडियो इन दिनों पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर roopfitnessfoodiee ने शेयर किया है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि महिला पहले पराठे में आलू भरकर उसे सेकती है तेल से सेकने के बाद उसको वोदका से सेकती है। नए साल पर आप भी ऐसा कुछ ट्राई कर सकते है। वायरल वीडियो देखने के बाद लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। एक यूजर ने कहा कि यार मुझे वोदका दे दो मै ऐसे ही पी लूंगा। मेरी वोदका को बचाओ उसके साथ अन्याय हो रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर कहा कि अच्छा है न्यू ईयर पर कुछ नया ट्राई करने को मिला वोदका पराठे तो मै भी ट्राई करुंगी। वीडियो देखने के बाद तो मेरे मुंह में पानी आ गया। वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो का विरोध भी किया है। उन्हे पराठे के साथ इस तरह की हरकत पसंद नहीं आई।
48, 034 मिले लाइक्स
वायरल वीडियो को 48,034 लोगों ने लाइक किया हैं। हजारों लोगों ने कमेंट कर इस प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं वीडियो को जमकर शेयर भी किया गया है।