TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

मार्केटिंग या ठगी का तरीका? 5 रुपये की थाली बता लोगों को बुलाया, फिर हो गया ‘धोखा’, वीडियो वायरल

Viral Video: 5 रुपये में खाने की थाली देने वाले स्ट्रीट वेंडर का वीडियो वायरल। इतने कम रुपये में खाने के इतने आइटम दे रहा।

Viral Video: स्ट्रीट फूड हर किसी को बेहद पसंद होता है क्योंकि कम दाम पर स्वादिष्ट भोजन जो मिलता है। स्ट्रीट फूड को दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों में अधिकतर लोग पसंद करते है। आजकल फूड ब्लॉगर भी वीडियो के जरिए अच्छे और स्वादिष्ट भोजन की जानकारी दे देते हैं। ऐसे में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक वेंडर ने 5 रुपये में खाने की थाली तैयार की जिसमें उसने सोया चाप, मटर  पनीर, रोटियां, सलाद और माउथ फ्रेशनर देने का वादा किया। और फिर देखिये क्या हुआ

5 रुपए की थाली बताकर बुलाया

वीडियो को सुमित नायक भारत ( INDIA) नामक यूजर ने अपने एक्स पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वेंडर पहले 5 रुपये की थाली बताकर लोगों को अपने पास बुलाता है। इसके बाद उनके सामने ही बारी- बारी से खाने के आइटम थाली में डालता है। तभी वहां मौजूद एक शख्स वेंडर से पूछता है कि आप इतना सारा खाना इतने कम दाम में दे रहे हो तभी वह कहता है कि पहले आपको 5 रुपये देने होंगे। खाना खाने के बाद आपको 55 रुपये देने होंगे। यानि 5 रुपये प्लेट के थे और 55 रुपये खाने के थे। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स वीडियो बना लेता है। यह भी पढ़े: Viral Video: पानी के ऊपर तैर गई कार, यूजर्स वीडियो देख हैरान यह भी पढ़े: Viral Video: होटल के सलाद में रेंगता दिखा घोंघा, वीडियो पोस्ट करके कहा 

वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो देखने के बाद यूजर तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं कुछ यूजर कह रहे हैं कि ये अच्छा प्रैंक था। तो वहीं कुछ लोग इसे एक धोखा बता रहे हैं।    पांच रुपये की थाली बताकर लोगों को बुलाओ और फिर 55 रुपये की पकड़ा दो। वहीं एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर कहा कि लड़का बड़ा बिजनेसमैन है। तीसरे यूजर ने वेंडर की तुलना नेता से करते हुए कहा कि यह जनता को लूटने का अच्छा तरीका है।  


Topics:

---विज्ञापन---