India A vs England Lions: भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच इस समय अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर आउट हो गए, जहां उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा। वह वोक्स की फुल लेंथ डिलीवरी को फ्लिक करना चाह रहे थे, लेकिन गेंद सीधे जाकर पैड पर लग गयी। पैड पर गेंद लगते ही अंपायर ने तुरंत ही अपनी उंगली उठा दी। हालांकि यशस्वी इस फैसले से नाराज दिखे और अंपायर के फैसले के बाद पवेलियन जाने से इंकार कर दिया।
उन्होंने फिर अंपायर की तरफ कुछ इशारा कर दिया, लेकिन दस सेकंड बाद खुद ही पवेलियन चले गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जायसवाल ने कैंटरबरी में खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में 24 और 64 रन बनाए थे। उम्मीद है कि 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में वह केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।