Kohli-Rohit WC 2027: विराट कोहली और रोहित शर्मा टी-20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, कोहली-रोहित ने वनडे फॉर्मेट में खेलने का फैसला किया है। माना जा रहा है यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज की चाहत 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने की है। हालांकि, भारतीय टीम को इस साल बेहद कम एकदिवसीय मैच खेलने हैं। वहीं, दो फॉर्मेट से दूर रहने के बाद कोहली-रोहित अगले दो साल तक लगातार इसी फॉर्म के साथ खेल पाएंगे यह भी बड़ा सवाल है।
न्यूज 24 के साथ बातचीत करते हुए हरभजन ने कोहली-रोहित के भविष्य पर अपनी राय रखी है। भज्जी ने कहा कि दो फॉर्मेट से दूर रहने के बाद विराट और रोहित के लिए 2027 विश्व कप तक खेलना मुश्किल होगा। उन्होंने धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे, तो आईपीएल में उनके बल्ले से रन निकल रहे थे। हालांकि, रिटायरमेंट के बाद माही की भी फॉर्म पर भी असर पड़ा। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।