Sanju Samson: संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी से अलग होने का फैसला कर लिया है। ऐसे में वह सीएसके की टीम में जा सकते हैं। माना जा रहा है कि अगर संजू सीएसके का हिस्सा बनते हैं तो वह इस टीम की कमान भी संभाल सकते हैं। आईपीएल 2025 में रुतुराज गायकवाड़ ने सीएसके की कमान संभाली थी। लेकिन वह बीच सीजन चोटिल हो गए थे और मजबूरी में एमएस धोनी ने सीएसके की कमान संभाली थी। गायकवाड़ सीएसके के लिए बतौर कप्तान खासा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएसके संजू को अपनी टीम में लेकर उन्हें कप्तानी सौंप सकती है। भविष्य के लिहाज से भी संजू लंबे दिनों तक सीएसके के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मोर्चा संभाल सकते हैं। क्योंकि एमएस धोनी अब चंद सालों के ही मेहमान रह गए हैं। बढ़ती उम्र को देखते हुए वह जल्द ही आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में येलो आर्मी के लिए संजू एक शानदार विकल्प हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
Thursday, 18 September, 2025
---विज्ञापन---
IPL 2026: क्या CSK के कप्तान बनेंगे संजू सैमसन? फ्रेंचाइजी ले सकती है बड़ा फैसला
Sanju Samson: संजू सैमसन आईपीएल 2026 से पहले सीएसके में शामिल हो सकते हैं। उनकी सीएसके के लिए कप्तान बनने की संभावनाएं भी अधिक हैं।
---विज्ञापन---
First published on: Aug 09, 2025 09:44 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें