Video: पूर्व IAS अफसर कन्नन गोपीनाथन ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. आज दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और पवन खेड़ा की मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन की है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने का विरोध किया था. इसके लिए उन्होंने साल 2019 में नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया था. उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन करते समय कहा कि हमारा देश जिस रास्ते में आगे बढ़ रहा है मुझे वह रास्ता गलत लगता है और मैं गलत के खिलाफ लड़ना चाहता हूं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया था. कांग्रेस नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि उनकी ईमानदारी और सेवा भाव पार्टी के मिशन को और मजबूत करेंगे. पूरी खबर जानने के लिए देखें न्यूज24 का यह वीडियो…
ये भी पढ़ें-कांग्रेस में शामिल हुए धारा 370 हटाने वाले IAS, कन्नन गोपीनाथन ने बताई यह वजह