Champions Trophy 2025: टी-20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। अब गौतम गंभीर बतौर हेड कोच टीम इंडिया का नया रोडमैप बनाने में लग गए हैं। टी-20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टी-20 और वनडे टीम अलग-अलग होगी।
यानी साफ है कि भारत की ओर से वनडे खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी टी-20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि टी-20 में भाग लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ी वनडे प्रारूप में भाग नहीं लेंगे। आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल टी-20 से संन्यास ले चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों ने विश्व कप 2024 जीतने के बाद ये फैसला किया था। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।