Mohammed Siraj: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करके टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाई है। सिराज के इस धमाकेदार प्रदर्शन की तारीफ जमकर हो रही है। अचानक सिराज सभी के फेवरेट बनते जा रहे हैं। यहां तक की आईसीसी के अंपायर भी अब सिराज के सजदे में झुक रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब आईसीसी के अंपायर ने सिराज की फोटो पोस्ट करके भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ की है।
मोहम्मद सिराज का फैन बना आईसीसी अंपायर!
ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 1 विकेट चाहिए था और इंग्लिश टीम को 6 रन बनाने थे। उस समय मोहम्मद सिराज ने 17 रन बनाकर खेल रहे गस एटकिंसन को बोल्ड कर दिया। जिसके कारण ही टीम इंडिया मुकाबला जीत गई। गस एटकिंसन के विकेट की तस्वीर अब ऐतिहासिक हो गई है। उसी तस्वीर को पोस्ट करके आईसीसी अंपायर कुमार धर्मसेना ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘घर की सबसे अच्छी सीट से इस बॉल को देखने का सौभाग्य मिला।’ इस मामले की ज्यादा जानकारी के देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के बिना कैसी नजर आएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? वनडे वर्ल्ड कप 2027 की देखें संभावित टीम!