वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 लोकसभा में पास होने के बाद देश का सियासी माहौल भी गर्म होता दिखाई दे रहा है। नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने भी वक्फ बिल पर केंद्र सरकार को समर्थन दिया है। हालांकि इसे लेकर JDU में ही बगावत शुरू हो गई है। नीतीश के कई नेताओं ने वक्फ बिल 2024 पर हमला बोल दिया है। इस लिस्ट में गुलाम रसूल और सैय्यद अफजल अब्बास का नाम शामिल है।
न्यूज 24 से बातचीत के दौरान सैय्यद अफजल अब्बास ने कहा कि वक्फ बिल में JDU की तरफ से कई संशोधन पेश किए गए थे। मगर हमारी सिर्फ 3 मांगों को ही बिल में शामिल किया गया है। केंद्र सरकार ने बेहद जल्दबाजी में यह बिल पेश किया है। वहीं JDU नेता गुलाम रसूल ने भी बिल पास करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने खुलकर वक्फ बिल का विरोध किया है। देखें पूरा वीडियो…