Virat Kohli vs Babar Azam: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और बाबर आजम की हमेशा से ही तुलना की जाती रही है। हालांकि, विराट के मुकाबले बाबर ने अभी काफी कम मैच खेले हैं, लेकिन अगर हालिया फॉर्म की बात की जाए तो पाकिस्तान का बल्लेबाज किंग कोहली के सामने कहीं नहीं टिकता है। बाबर के बल्ले से पिछले दो साल में एक फिफ्टी तक नहीं निकली है। वहीं, कोहली का बल्ला पिछले दो साल में जमकर बोला है। बाबर अपने ही घर में बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दोनों ही पारियों में बाबर ने अपने फैन्स को बुरी तरह से निराश किया। पहली इनिंग में बाबर ने 30 रन जड़े थे, तो दूसरी इनिंग में वह सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने थे। दूसरी ओर, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में कोहली ने दमदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था।
यह भी पढ़ें–शुभमन गिल की बहन की पोस्ट पर सारा का खास रिएक्शन वायरल
यह भी पढ़ें-मयंक यादव की पेस को लेकर तमीम इकबाल ने कसा तंज, मुरली कार्तिक ने कर दी बोलती बंद