Hardik Pandya: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को टी20 और वनडे सीरीज खेलनी हैं। रोहित शर्मा के टी 20 से संन्यास लेने के बाद सभी की निगाह इस बात पर टिकी हुई थी कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी मिल सकती है। लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बना दिया गया। वहीं, टी 20 टीम में होने के बाद भी हार्दिक पांड्या को उपकप्तान तक नहीं बनाया गया।
हार्दिक पांड्या के कप्तान ना बनाए जानें को लेकर अब एक और इनसाइड स्टोरी सामने आई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों से बात की थी, जो दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी में खेल चुके हैं। जिसमें सूर्यकुमार यादव को लेकर प्लेयर्स का रिएक्शन काफी ज्यादा पॉजिटिव था। जिसके बाद उन्हें ही कप्तान बनाए जाने का फैसला किया गया। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं:
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के सेलेक्शन पर उठ रहे गंभीर सवाल, क्या इन 4 खिलाड़ियों के साथ हो गया धोखा?
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: हर बार इस खिलाड़ी के साथ होती है नाइंसाफी, क्या करियर के साथ हो रहा खिलवाड़?