Team India: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही अब फैंस बेसब्री से आईपीएल का इंतजार कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस बार का आईपीएल थोड़ा बदला हुआ नजर आएगा, क्योंकि मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं। कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीजन में नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते दिखेंगे। वहीं, टीम इंडिया को फॉलो करने वाले फैंस के मन में यह सवाल भी है कि भारत का अगला मुकाबला कब और किस टीम के साथ होगा। तो आइए, इस सवाल का जवाब जानते हैं।
भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट 20 से 24 जून तक लीड्स में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई के बीच लंदन में आयोजित होगा। चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा, वहीं पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन में खेला जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो