IND vs BAN: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और ज्यादा मजबूत कर ली है। इसके अलावा टीम इंडिया ने अपने घर पर लगातार 18वीं सीरीज जीती है। कानपुर टेस्ट मैच में दो दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाया था। इसके बाद टीम इंडिया ने इस मैच को पांचवें दिन जीत लिया।
IND vs BAN: पांचवें दिन टीम इंडिया के स्क्वाड से रिलीज हुए ये 3 खिलाड़ी, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला
इस मैच में जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की रणनीति को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा, “इस मैच में हमें ढाई दिन गंवा दिए थे। इसी वजह से हम जब चौथे दिन गेंदबाजी करने आए तो हमारी नजर जल्द से जल्द विकेट लेने पर थी। हम ये देखना चाहते थे कि हम बल्ले से क्या कर सकते हैं। हम ये देखना चाहते थे कि हम कितने कम ओवर में इस स्कोर को बना सकता है। हालांकि ये जोखिम था, लेकिन हम इसे उठाने के लिए तैयार थे। अधिक जानकरी के लिए देखें वीडियो:
VIDEO: पाकिस्तान टीम से बाहर हो सकते हैं कई स्टार खिलाड़ी, पीसीबी के बयान से मिले बड़े संकेत