BBL 2024-25: स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023-24 में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, अब उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) 2024-25 में धमाल मचा दिया है। उन्होंने पहले ही मैच में शतक ठोक दिया है। सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए स्मिथ ने महज 58 गेंदों पर शतक बना दिया। उन्होंने 64 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 121 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
स्टीव स्मिथ की टी20 फॉर्मेट में ये चौथी सेंचुरी है। बिग बैश लीग के इतिहास में स्मिथ ने तीसरा सैकड़ा बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने बिग बैश लीग यानी BBL में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने बेन मैकडरमोट के 3 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की है। स्टीव स्मिथ ने तीन शतक बिग बैश लीग में बनाए हैं। वहीं, एक शतक उन्होंने आईपीएल में बनाया है। इसी के साथ वो T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: