Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसी बीच पाकिस्तानी टीम स्टार खिलाड़ियों की खराब फॉर्म की समस्या से जूझ रही है। ट्राई सीरीज के दौरान भी टीम के कई खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भी पाकिस्तानी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में सभी की निगाह फखर ज़मान पर टिकी हुई थी, लेकिन वो 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, बाबर आजम का फ्लॉप जारी है। वो इस मैच में 29 रन बनाकर आउट हो गए। वो इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। सऊद शकील से भी इस मैच में फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं,लेकिन वो भी इस मैच में फ्लॉप हो गए। उन्होंने इस मैच में 8 रन बनाए। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलना है। इसके बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ खेलना है। ऐसे में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ इस मैच से पहले फॉर्म में आना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: