Video: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से ही देश के नए उपराष्ट्रपति को लेकर सियासत गर्म हो चुकी है। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है लेकिन NDA की ओर से अब तक कोई उम्मीदवार तय नहीं हुआ है। हालांकि, शुरुआत में चार नामों पर खूब चर्चा हो रही थी जिसमें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर थे।
रामनाथ ठाकुर की अटकलें सबसे तेज
रामनाथ ठाकुर की अटकलें इन नामों में सबसे अधिक थी। जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनसे मिलने पहुंचे थे। मगर रामनाथ ठाकुर ने इस चर्चा पर विराम लगा दिया था और कहा था कि यह मुलाकात सिर्फ एक समीक्षा बैठक थी। वहीं हरिवंश नारायण सिंह का नाम भी मजबूती से सामने आ रहा था क्योंकि वे राज्यसभा के उपसभापति हैं और अनुभव रखते हैं। मगर अब जेडीयू ने उपराष्ट्रपति पद के ऑफर को ही ठुकरा दिया है। जिसके बाद अब नए नामों की चर्चा फिर से शुरू हो गई है। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर और पहले से चर्चित नाम बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हैं। न्यूज24 की इस रिपोर्ट में समझें पूरी बात…
ये भी पढ़ें-बिहार की तर्ज पर अब पूरे देश में होगा SIR, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला