Asia Cup No Trophy Celebration Idea: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया और जीत अपने नाम की. टीम इंडिया ने पहले ही बता दिया था कि वो PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. नकवी कप अपने साथ ले गए और अब तक टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली है. बता दें कि भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेट किया था. टीम इंडिया के प्लेयर्स ने ऐसा प्रतीत किया था कि उनके पास ट्रॉफी है और उसके बिना ही जश्न मनाया. अब पता चला है कि बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन का अजीबोगरीब आइडिया किसने दिया था.
बिना ट्रॉफी के जश्न मनाने का आइडिया किसने दिया था?
वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में एक शो के दौरान बताया कि उन्होंने ट्रॉफी का इंतजार किया था लेकिन उन्हें नहीं मिली. इसके बावजूद टीम ने जश्न मनाने का फैसला किया, क्योंकि ये बड़ा मौका था. वरुण ने बताया कि अर्शदीप सिंह ने सूर्यकुमार यादव को आइडिया दिया कि बिना ट्रॉफी के भी फाइनल में मिली जीत को सेलिब्रेट किया जा सकता है. इसी वजह से हमें आइकॉनिक जश्न देखने को मिला और ये पूरी दुनिया में वायरल हुआ. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप, फिर भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, यूथ टेस्ट में गाड़ा जीत का झंडा