Uttar pardesh Mirzapur SHO caught taking Bribe: मिर्जापुर में एंटी करप्शन टीम ने इंस्पेक्टर को रेप पीड़िता से 30 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मामला चील्ह थाने का है। इंस्पेक्टर ने पीड़िता से रेप की शिकायत दर्ज करने के लिए घूस मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की थी। इसके बाद इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। पीड़ित ने जैसे ही पैसे थमाए, टीम ने पकड़ लिया। चील्ह थाना क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति अपनी भांजी की रेप की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा था। उसने थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शिव शंकर सिंह ने केस दर्ज करने के लिए पहले 50 हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने इतने पैसे देने से इनकार किया तो 30 हजार रुपये में बात तय हुई।
Monday, 3 March, 2025
---विज्ञापन---
Watch: Uttar Pardesh में ‘सिस्टम’ बदहाल, दुष्कर्म पीड़िता से SHO ने ली रिश्वत
Law and Order in UP: मिर्जापुर में एंटी करप्शन टीम ने इंस्पेक्टर को 30 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। टीम जब इंस्पेक्टर को ले जाने लगी तो वह गिड़गिड़ाने लगा। टीम ने इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
---विज्ञापन---
First published on: Mar 02, 2025 12:18 AM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें