UP By Election : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यूपी में फिर एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए एक और सियासी युद्ध की पिच तैयार हो गई। इस बार उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में दोनों गठबंधन आमने-सामने नजर आएंगे। उपचुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। आइए वीडियो के जरिए समझते हैं कि INDIA और NDA में कौन ज्यादा भारी पड़ेगा?
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसदों ने विधायकी छोड़ दी। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 9 सीटें खाली हुई हैं। फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझावन, मीरापुर, अयोध्या, करहल, कटेहरी और कुंदर सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है। अयोध्या वासियों को एक बार फिर फैसला करने का मौका मिलेगा। 5 पॉइंट में समझें यूपी के उपचुनाव में कौन बाजी मारेगा?