---विज्ञापन---

Video: ‘डंडे भी खाए, जेल की रोटी भी…’; असम में कांग्रेस पर क्यों भड़के अमित शाह?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को असम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को असम की अशांति के लिए जिम्मेदार ठहराया। अमित शाह ने कहा कि उन्होंने भी राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार के उत्पीड़न का सामना किया है। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Mar 15, 2025 18:34
Share :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को असम के डेरगांव में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने अपनी गिरफ्तारी और जेल जाने का किस्सा भी शेयर किया। शाह ने कहा कि जब असम में हितेश्वर सैकिया की सरकार थी तो उनको पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का विरोध करने पर 7 दिनों के लिए जेल में रखा गया था। इस दौरान उनको यातनाओं का सामना करना पड़ा था। शाह ने कहा कि असम की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उनको पीटा, 7 दिन तक उन्होंने जेल का खाना खाया।

बता दें कि सैकिया ने 1983 से 1985 और 1991 से 1996 तक असम के सीएम के तौर पर 2 कार्यकाल पूरे किए थे। अमित शाह ने आरोप लगाया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने कभी भी असम को शांत नहीं रहने दिया। उनकी सरकार बनने के बाद ही यहां के युवाओं को रोजगार मिला। पिछले 10 साल में असम शांत हुआ है। 10 हजार से अधिक युवा हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं। देखते हैं ये खास रिपोर्ट…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 15, 2025 06:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें