---विज्ञापन---

Exclusive: ‘बुमराह जाएंगे, तो कोई और आएगा…’ गलतफहमी में जी रहे शोएब अख्तर को उमेश यादव ने दिखाया आईना!

Exclusive: उमेश यादव ने शोएब अख्तर को आईना दिखाने का काम किया है। भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने कमबैक को लेकर भी बात की।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Apr 3, 2025 17:29
Share :
Umesh yadav

Umesh Yadav Exclusive: भारत की धरती पर जब खूंखार तेज गेंदबाजों की बात की जाती है, तो उमेश यादव का नाम जरूर आता है। उमेश ने अपने टेस्ट करियर में लिए 170 विकेट में से 101 विकेट अपनी ही सरजमीं पर झटके हैं। उन पिचों पर उमेश ने कहर बरपाया, जहां आमतौर पर स्पिनर्स की तूती बोलती है। न्यूज 24 के साथ खास बातचीत में उमेश ने शोएब अख्तर को अपने बयान से आईना दिखाने का काम किया। इसके साथ ही उमेश ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी और टीम इंडिया से जुड़े कई सवालों के जवाब बेबाकी से दिए।

कुछ दिन पहले शोएब अख्तर का एक बयान सामने आया था, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज का कहना था कि उनके जैसा बॉलर ना आया है और ना आएगा। शोएब के इस बयान पर जब उमेश से हमने सवाल पूछा, तो भारतीय बॉलर ने कमाल का जवाब दिया। उमेश ने कहा कि ऐसा नहीं होता है। हर किसी के जाने के बाद कोई ना कोई बॉलर या बल्लेबाज आता है, जो दिग्गज प्लेयर्स को रिप्लेस करता है।

---विज्ञापन---

उमेश ने उदाहरण दिया कि सचिन तेंदुलकर के जाने पर भी ऐसा ही कहा गया था, लेकिन उनके बाद विराट कोहली आए। उमेश ने कहा कि अभी बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, पर जस्सी के संन्यास लेने के बाद कोई उनकी जैसी काबिलियत रखने वाला बॉलर फिर आएगा। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 03, 2025 05:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें