Britain Elections 2024 : इस साल कई देशों में आम चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव के बाद सबकी नजरें अब अमेरिका और ब्रिटेन के चुनावों पर टिकी हैं। ऐसे तो भारत और ब्रिटेन की संसद और चुनाव में नाम अलग-अलग होते हैं, लेकिन प्रक्रिया करीब-करीब सेम होती है। अब बड़ा सवाल उठता है कि इंडिया की सदन और यूके के पार्लियामेंट में क्या अंतर है।
इंडिया की तरह ही ब्रिटेन में भी हर 5 साल में चुनाव होता है, लेकिन इस बार भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 6 महीने पहले ही चुनाव की घोषणा कर दी। यूके के साथ भारत की भी नजर इस चुनाव पर है, क्योंकि इस बार कंजरवेटिव पार्टी की ओर से ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। जैसे भारत में पार्लियामेंट राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा से मिलकर बनता है, वैसे ब्रिटेन की सदन क्राउन (किंग या क्वीन), हाउस ऑफ लॉर्ड्स और हाउस ऑफ कामंस से मिलकर बनती है। वीडियो के जरिए समझते हैं कि ब्रिटेन इलेक्शन से जुड़ी सारी चीजें।