U19 Asia Cup 2024 Final: अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब पर अपना कब्जा किया। टीम इंडिया को फाइनल मैच में 59 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत के सामने इस मैच को जीतने के लिए 199 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए पूरी टीम 35.2 ओवर में महज 139 रन पर ढेर हो गई थी। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए।
इसके कप्तान मोहम्मद अमान और आयुष मात्रे भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसके अलावा निखिल कुमार और हरवंश सिंह ने भी निराश किया। इससे पहले टूर्नामेंट में इन सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन फाइनल में आकर सभी फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। वहीं बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान तमीम और इकबाल ने 3-3 विकेट हासिल किए।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…