Tum Bin Fame Himanshu Malik: छोटी-छोटी रातें लंबी हो जाती हैं… ये गाना सुनने के बार आपके दिमाग में बॉलीवुड फिल्म ‘तुम बिन’ घूमने लगी होगी। संदली सिन्हा, प्रियांशु चटर्जी, राकेश बापट और हिमांशु मलिक स्टारर ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आलम ये है कि आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। वहीं गाने तो इतने हिट हैं कि पूछो ही मत… खैर हम फिल्म ‘तुम बिन’ का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसमें अभिज्ञान का किरदार निभाने वाले एक्टर हिमांशु मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका लुक देखकर उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है। सूजा चेहरा, निकला पेट और सिर के गायब बालों के साथ उनका लुक पूरी तरह से बदला हुआ लग रहा है। आप भी वीडियो में देखने के बाद उन्हें पहचान नहीं पाएंगे।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
17 किस करने से आए थे चर्चा में
बता दें कि हिमांशु मलिक ने अपने करियर में कुछ ही फिल्मों में काम किया है। ‘तुम बिन’ के अलावा उन्हें एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के साथ फिल्म ‘ख्वाहिश’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके 17 किस काफी चर्चा में आए थे। हालांकि फिल्म डिजास्टर साबित हुई और हिमांशु का बॉलीवुड करियर यहीं पर थम गया था। दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की फिल्म से डेब्यू करने वाले एक्टर की पर्सनैलिटी के कई दीवाने थे लेकिन आज उनका हाल ऐसा है कि एक्टर पहचान में भी नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix से हटने जा रहीं ये 8 फिल्में, फटाफट देख लें वरना पड़ेगा पछताना