---विज्ञापन---

SIM Card को लेकर लागू होंगे नए नियम, TRAI ने बताया बदलाव कब से होगा लागू?

TRAI SIM Card New Rule: अगर आप किसी भी कंपनी का SIM कार्ड रखते हैं तो आपको TRAI के नए नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। यह नियम 1 जुलाई से देशभर में लागू होने जा रहे हैं। साइबर फ्रॉड के अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें फ्रॉड करने वाले सिम स्वैपिंग की वजह से लोगों के साथ ठगी करते हैं।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 18, 2024 19:18
Share :
TRAI SIM Card New Rule

TRAI SIM Card New Rule: मोबाइल सिम कार्ड के नए नियम जारी कर दिए गए हैं। TRAI की तरफ से बीते 15 मार्च 2024 को नए नियमों को जारी कर दिया गया है। जो 1 जुलाई 2024 से देशभर में लागू हो जाएंगे। TRAI का कहना है कि नियमों में बदलाव करने से फ्रॉड की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। हालांकि, इससे आम यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नए नियमों के तहत मोबाइल यूजर्स ने हाल ही में अपना सिम कार्ड स्वैप किया है, तो वो अपना मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं करवा पाएंगे।

आपको बता दें कि SIM कि अदला-बदली को सिम स्वैपिंग कहा जाता है। सिम स्वैपिंग सिम कार्ड खो जाने या फिर उसके टूट जाने पर होती है। ऐसा होने पर आप आपमें टेलीकॉम ऑपरेटर से अपना पुराना सिम बदलकर नया सिम लेने के लिए कहते हैं। आज के दौर में सिम स्वैपिंग फ्रॉड बढ़ गए हैं। इसमें फ्रॉड करने वाले आपके पैन कार्ड और आधार कि फोटो काफी आसानी से हासिल कर लेते हैं। इसके बाद आपके नंबर पर आने वाला ओटीपी फ्रॉड करने वालों के पास पहुंच जाता है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Mar 18, 2024 07:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें