India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने 11 नवंबर को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कई बड़े अपडेट भी साझा किए। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 भागों में रवाना होने वाली है। भारत की ओर से सबसे पहले विराट कोहली इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। इसके अलावा रविवार 10 नवंबर को टीम इंडिया का एक बैच रवाना हुआ था, जिसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल सहित अन्य खिलाड़ी रवाना हुए थे। वहीं गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक बैच रवाना हुआ, जिसमें ऋषभ पंत, सरफराज खान, केएल राहुल जैसे सितारे शामिल थे। रोहित शर्मा पर्सनल रीजन की वजह से अभी तक ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए हैं।
भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 22 नवंबर से करने वाली है। इस मैच के बाद भारतीय टीम पिंक बॉल से प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: मार्को जेनसन के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने खोया आपा, जमकर हुई बहस का VIDEO वायरल