IND vs SA: मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों 51 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 213 रन लगाए. हालांकि, इसके जवाब में भारत की पूरी टीम सिर्फ 162 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर ने प्रोटियाज गेंदबाजों के आगे आसानी से घुटने टेक दिए.
ये भी पढ़ें: 9 सिक्स, 5 चौके… 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाई बल्ले से तबाही, यूएई के खिलाफ ठोका विस्फोटक शतक
रनों के लिहाज से घर में खेलते हुए यह टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में अब तक की सबसे बड़ी हार है. साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. टी-20 इंटरनेशनल में प्रोटियाज टीम अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. साउथ अफ्रीका ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह पहला मौका रहा जब भारतीय टीम के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









