IND vs SA Playing 11: कटक में साउथ अफ्रीका को 101 रनों से रौंदने के बाद भारतीय टीम मल्लांपुर में भी धांसू प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाना है. पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या गजब की फॉर्म में दिखाई दिए थे. वहीं, गेंदबाजी में सभी बॉलर्स कारगर साबित हुए थे. हालांकि, जीत के बावजूद प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 के ऑक्शन में इन 5 प्लेयर्स पर होगी पैसों की बरसात, लिस्ट में तीन भारतीय नाम भी शामिल
मुल्लांपुर की पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया अर्शदीप सिंह को बैठाकर कुलदीप यादव के साथ उतर सकती है. कुलदीप का प्रदर्शन वनडे सीरीज में जोरदार रहा था. इसके साथ ही टॉप ऑर्डर के फ्लॉप शो के बाद संजू सैमसन को भी प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. संजू ने पिछले कुछ समय में टॉप और मिडिल ऑर्डर दोनों में ही दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









