ग्रहों के राजा सूर्य और ज्ञान-भाग्य के कारक ग्रह गुरु यानी बृहस्पति की विशेष कृपा से किसी भी व्यक्ति का भाग्य चमक सकता है। कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होने से जहां लोगों की सेहत, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, मान-सम्मान, यश और करियर में सुधार होता है। वहीं गुरु देव के आशीर्वाद से भाग्य मजबूत होता है और व्यक्ति के काम एक के बाद एक बनने लगते हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 30 अप्रैल 2025 तक का समय मीन राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा रहेगा। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। आपके प्रदर्शन में सुधार होगा और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी।
मंगल गोचर के कारण नई नौकरी के योग बनेंगे। सूर्य के कारण नौकरी में तरक्की मिल सकती है। बृहस्पति के प्रभाव के कारण आमदनी बढ़ने का भी प्रबल योग है। हालांकि कारोबारियों के लिए ये महीना मामूली उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। कारोबार से जुड़े नए फैसले लेंगे। नया कारोबार शुरू करने की भी प्लानिंग कर सकते हैं। कानूनी मामले आपके पक्ष में रहेंगे, जिससे कारोबार की आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होगी।
हालांकि कुछ उपायों को नियमित करके मीन राशि के जातक ग्रहों के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं। अप्रैल माह में मीन राशि के लोगों के लिए कौन-कौन से उपाय करने लाभदायक रहेंगे, ये जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2025: 12 अप्रैल को इन 3 राशियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! चंद्र-मंगल करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।